खातेगांव क्षेत्र के युवा, किसान आए देवास की सड़को पर..
युवा कांग्रेस के किसान आंदोलन का आगाज ,सिंचाई के पानी की मांग को लेकर हल्ला बोल
देवास-देवास नर्मदा जल सिंचाई के लिए कन्नौद और खातेगांव के 90 गांव सिंचाई से वंचित है। जबकि कई गांव ऐसे हैं जो जहां से होकर पाइपलाइन अन्य जिलों में जा रही है प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के चलते जिन गांव से पाइपलाइन जा रही है उन गांवों को भी पानी ना देना तुगलकी नीति का परिचायक है। 90 गांव के किसान सुखा से ग्रस्त है उन्हें सिंचाई के लिए जल की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी के नेतृत्व में देवास रेलवे स्टेशन पर जबरजस्त प्रदर्शन किया गया।
गजरा गियर्स चौराहे पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस कार्यक्रम की शुरुवात की गई।किसान कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मुकाती,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत भल्ला, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजवीर कुड़िया, प्रदेश सचिव अकरम खान, लल्ला यादव ने सम्बोधित किया। यहां से रैली के रूप में सैंकड़ों कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर मनीष चौधरी ने सभी को संबोधित करते हुए किसान आंदोलन का आगाज किया, पुलिस और कार्यकर्ताओ के बीच काफी हुज्जतबाजी हुई। गहमा गहमी के माहौल में पुलिस सैंकड़ों कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर दूसरे स्थान पर ले गई। युवा कांग्रेस के किसान आंदोलन का ये आगाज है इस लड़ाई को चरणबद्ध तरीके से आगे चलाया जाएगा।इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़, एजाज नीलम, मोंटू दरबार, अंतर सिंह सोलंकी, पार्षद अनुपम टोप्पो,जितेंद्र जाट बागनखेड़ा,गौरव जोशी,अक्षय बाली, डा बलराम ,गुर्जर, मनोज पटेल शेरगुणा, सुरेश कुड़िया,नूरभाई, हकीम भाई हटलाय, बंटू जाट, कपिल जाट, सत्यनारायण जाट, दीपक बलायड, रवि सोनखेड़ी, हकीम खां,तुलसीराम गुर्जर,जितेंद्र जाट,अमन राठौड़ , विशाल राठौड़, सफदर खान, चेतन गुर्जर, नौशाद पटेल,साधना प्रजापति, नीरज नागर,हर्षप्रताप सिंह गौड़, श्रीकांत चौहान,यशवंत कुशवाह, गोलू हाजी, तेजा पहलवान, आनंद बन्ना, विशाल बना, अर्जुन पंडित, रोशन प्रजापति, रईस कामदार, आरिफ मेव, राजकुमार राणा, जावेद सय्यद, रितेश सांगते, अनुराग ठाकुर, नितिन परमार, प्रतीक शर्मा, विनोद राठौर पोलाय,तनवीर शेख, पृथ्वीराज चौहान, अभिषेक चौहान,आशीष धाकड़, तुषार राजपूत, रुस्तम पठान, शाहिद अली सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ