वार्ड में पसरी गंदगी:नही आ रही कचरा गाड़ी,कमिश्नर को लिखा पत्र

देवास।वार्ड क्रमांक 16 में विगत 8 दिनों से कचरा संग्रहण वाहन नहीं आने से वार्ड के लोग परेशान हो रहे है। एडवोकेट मुकेश शर्मा ने बताया कि वार्डवासियों ने स्वास्थ अधिकारी और दरोगा से कई बार फोन करके कचरा गाड़ी भेजने को कहा,परंतु आज दिनांक तक कचरा गाड़ी नहीं भेजी गईं है।वार्डवासियों ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर उक्त समस्या से अवगत करवाया।

वार्ड में कचरा गाड़ी नहीं आने के कारण रहवासियों के द्वारा कचरा नलियों में डालने से गंदगी फेल रही है। जिस कारण से मच्छर पनप रहे है। कचरा संग्रहण नहीं होने के कारण विवाद हो रहे हैं वार्डवासियों ने महापौर,सभापति और वार्ड पार्षद को भी समस्या से अवगत कराने पर भी आज तक समस्या का हल नहीं हो रहा है ।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें