देवास पुलिस की रात्रि कालीन कॉम्बिंग गस्त
250 से अपराधियों पर कार्रवाई, दर्जनों वाहन किए जप्त
देवास। देवास पुलिस रात्रि में फिर एक्शन में आई पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने की रात्रि कॉम्बिंग गस्त की गई।दो एएसपी,छ डीएसपी,अट्ठाविस आईओ के साथ 800 से ज़्यादा पुलिसकर्मी एकसाथ जिले की सड़कों पर उतरे।कंजर ढेरो पर दबिश दी गई इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्वयं मौजूद रहे। 250 से ज़्यादा फ़रार स्थाई वारंटी,हिस्ट्री सीटर को सलाख़ों के पीछे पहुँचाया गया। अवैध हथियार,अवैध शराब की फ़ैक्टरी सहित चोरी के दर्जनो वाहन भी ज़ब्त किये गए। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि देवास में संगठित अपराधियों के विरूद्ध अब तक की यह सबसे व्यापक कार्यवाही रही है।
टिप्पणियाँ