अधिवक्ता परिषद द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
देवास।अधिवक्ता परिषद देवास द्वारा दिनांक 3 फरवरी को अभिभाषक संघ कक्ष में पैदल नर्मदा परिक्रमा पूर्ण करने वाले अभिभाषक दीपक नाइक,केपी कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अभिभाषक मनीष पारीक,डिफेंस कौंसिल सुश्री नीलिमा राय,त्रिलोक पाटीदार और अभिषेक तिवारी,अर्शिल खान, शासकीय अधिवक्ता मनोज श्रीवास, मनोज निगम जयंती पौराणिक का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रुप से जिला अभिभाषक संघ देवास के अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेई, सचिव चंद्रपाल सोलंकी, कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, पुस्तकालय सचिव लोकेंद्र शुक्ला, अधिवक्ता परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आनंद अधिकारी, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हेमंत शर्मा, वरिष्ठ अभिभाषक राजेंद्र बापट, अरविन्द मांडलिक, श्री शर्मा, प्रदीप भार्गव,अरविंद तिवारी, अश्विनश्वन सिंह जसोना, राजेंद्र नागर, दीपेंद्र तोमर मातृशक्ति श्रीमती मिथिलेश, अरुणा चौधरी, मैडम रजनी, गरिमा श्रीवास्तव आदी अभिभाषक उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर यादी अधिवक्ता द्वारा किया गया व आभार परिषद जिला महामंत्री आशुतोष यादव द्वारा व्यक्त किया गया।
टिप्पणियाँ