शहर की रातें हो रही है डरावनी


नकाबपोश चोरों के आतंक के बाद अब घर के बाहर खड़ी गाड़ियों भी सुरक्षित नही,फोड़े कांच

देवास।शहर में रात के अंधेरे में आतंक मचाने वालो का बोल बाला मचा हुआ है। बीती रात अर्चना नगर में रहने वाले कपिल परमार के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर हमला करते हुए कांच फोड़ दिए गए,परमार ने इसकी जानकारी सम्बंधित थाने पर दी और बताया कि में माँ कृपा ट्रेवल्स एजैसी चलाता हूँ करीब रात 1.00 बजे की बात है,में अपने घर में टी.वी.देख रहा था, तभी गाडी के काँच फुटने कि आवाज आयी और चिल्ला चोट करने की आवाज आयी तो में बाहर घर की गैलरी में आया देखा तो, पाँच छः लडके बाहर खड़े थे तथा मेरी होन्डई ओरा तथा महिन्द्रा के. यू.वी. के आगे पीछे के काँच फोड कर  नुकसान कर दिया,फिर में ऊपर से चिल्लाया तो यह लोग भाग गये। मेने अपने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जिसमे सभी लोगो की पहचान कर ली है और पुलिस को उनके नाम बताए है। यह लोग एक काली एक्टीवा व एक काली पल्सर आये थे। पूरी जानकारी मेने मेरे भाई सुनिल परमार को दी और फिर औद्योगिक क्षेत्र थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है। बता दे कि पिछले दिनों नकाबपोश चोरों के आतंक के बाद इस घटना से आम जन में डरे हुए है।वही रात्रि गस्त पर भी सवालिया निशान खड़े किया जा रहे है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें