देवर्षि नारद हमारे आदर्श,वर्तमान में पत्रकारिता क्षेत्र सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र बन चुका है-डॉ कुल्मी
देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर विश्व संवाद केंद्र व प्रेस क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
देवास।देवर्षि नारद मुनि जयंती के उपलक्ष्य पर विश्व संवाद केंद्र व प्रेस क्लब देवास द्वारा वरिष्ठ नागरिक संस्था के सभाकक्ष में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया।उपस्थित अतिथियों द्वारा देवर्षि नारद जी व मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई।
अतिथियों का स्वागत श्रीफल भेंट कर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ योगेश कुल्मी(पत्रकार,प्राध्यापक) उज्जैन,विशेष अतिथि के रूप में विजय श्रीवास्तव(पूर्व प्राचार्य)उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर ने की।डॉ. कुल्मी ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम देवर्षि नारद मुनि के जीवन के बारे में बताया और कहा कि नारद मुनि की छवि जो वर्तमान में हमे बताई जाती है ऐसी बिल्कुल भी नही है, उन्होंने हमेशा मिले दायित्वों को बखूबी निभाया,वे हमेशा हमारे आदर्श रहेगे। पत्रकारिता क्षेत्र में आंचलिक पत्रकार संगठनों व वरिष्ठ पत्रकारों के जीवन और पत्रकारिता में उनके संघर्ष को विस्तार से अपने शब्दों में रखा, वर्तमान में पत्रकार को किस प्रकार की दिक्कत व चुनौती का सामान करना पड़ रहा है इसके कई उदाहरण प्रस्तुत किये।साथ ही इस क्षेत्र के वर्तमान और भविष्य के बारे में भी विस्तार से सभी को अवगत करवाया,देश की व्यवस्था और पत्रकार की उसमे भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
श्री श्रीवास्तव ने पत्रकारिता क्षेत्र में पत्रकारों के संघर्ष को अपने शब्दों में रखते हुए कहा कि आज बड़ी कठिनाई से लड़ कर खबरों को आम जनता के सामने लाना पड़ता है, सरकारों को भी मीडिया जगत के साथियों के विकास के बारे में चिंतन करना चाहिए।श्री बागलीकर ने नारद मुनि के व्यतित्व के बारे में बताया और कहा कि यदि आप नेक मकसद से कार्य कर रहे है तो चुनौती का सामना हमेशा करना पढ़ेगा।
अतिथि परिचय वरिष्ठ पत्रकार अरविंद त्रिवेदी ने दिया और अतिथियों का स्वागत पत्रकार, लेखक मोहन वर्मा,बंसल न्यूज़ संवाददाता अमिताभ शुक्ला व प्रेस क्लब उपाध्यक्ष शेखर कैशल द्वारा किया गया।कार्यक्रम की भूमिका अमितराव पवार ने रखी।इस अवसर पर कार्यक्रम में पत्रकार साथी विनोद जैन, चेतन उपाध्याय, धर्मेंद पिपलोदिया, प्रताप सिंह ठाकुर, अरुण परमार, विजेंद्र उपाध्याय, मुर्तजा सेफी, प्रिंस बैरागी, रोहित उपाध्याय, जितेंद्र मारू, धीरज सेन आदि उपस्थित थे। आभार वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना वारसी ने माना। कार्यक्रम का संचालन व उक्त जानकारी प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने दी।
टिप्पणियाँ