अवैध रेत का परिवहन करने वाले 6 ट्रैक्टर जब्त, कार्रवाई से मचा हड़कंप
देवास।खनिज विभाग द्वारा गुरुवार को जिले के कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र में अवैध परिवहन के मामले में कार्यवाही करते हुए 6 ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया गया है। खनिज निरीक्षक राजकुमार बरेठा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त कार्यवाही की गयी है, अवैध परिवहन को लेकर शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद कन्नौद से 5 और खातेगांव से 1 टैक्टर ट्राली को जप्त करते हुए यह कार्यवाही की गई है। टैक्टर ट्राली को जब्त करने के बाद संबंधित थानों पर खड़ा किया गया है। आगे की कार्यवाही करते हुए प्रकरण को कलेक्टर की न्यायालय में सौंप दिया गया है,जहाँ से विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी। वही दूसरी और खनिज विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही से खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया और कई वाहन भूमिगत हो गए।
टिप्पणियाँ