लूट का पर्दाफाश:आरोपी गिरफ्तार,95000 रूपये की मश्रुका जप्त
देवास। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 5.3.24 को फरियादी हाफिज खां व अपने साथी शिवम भावसार के साथ अपनी बुलेट मोटर सायकल क्रमांक MP 09VU7671 से सोनकच्छ मंडी में गेहूं बेचकर वापस अपने घर लोटते समय ग्राम बालोन में कुशल मंत्री के खेत के पास मोड पर 2 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रोड पर मोटरसायकल आड़ी लगाकर बैठे थे एवं 01 अज्ञात व्यक्ति रोड पर डंडा लेकर रास्ता रोककर खड़ा था। अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फरियादी एवं उसके साथी के साथ के डंडे से मारपीट कर की बुलेट लुटकर ले गये थे । उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना पीपलरवां निरीक्षक रंजना गोखले तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगणो गणो को को दी गई। उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पीपलरांवा में अपराध क्रमांक 78/2024 धारा 392 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनकच्छ के निर्देशन में लुट लुट की वारदात की रोकथाम तथा माल मुल्जिम की पतारसी हेतु 03 विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों को समय समय पर ब्रीफ किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के अनुसार आरोपी को पकडकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया है।
जप्तशुदा सामग्री :- फरियादी की लुट गई बुलेट मोटर सायकल कीमती लगभग 95000/- रूपये जप्त।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम : धरम उर्फ धर्मेन्द्र पिता हरिसिंह गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी सम्मसखेड़ी थाना पीपलरांवा ।
इनका रहा सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक रंजना गोखले थाना प्रभारी पीपलरांवा, उनि शैलेन्द्र परमार चौकी प्रभारी बालोन, उनि राकेश चौहान चौकी प्रभारी चोबाराधीरा, सउनि हरिशंकर गौदार, प्रआर. संतोष नवरंग, प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान सायबर सेल, आर. सतीश भगत, मनोज गुर्जर, कपिल, अनिरुद्द,सतीश दक्षिणी, रविन्द्र, दीपक, तथा नगर सुरक्षा समिति के सदस्य विशाल राठौर का योगदान रहा।
टिप्पणियाँ