सेवा सहकारी समिति प्रबंधक से 17 लाख से अधिक की लूट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
देवास।पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि दिनांक 1.5.24 के शाम करीबन 6.30 बजे थाना सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम जामगोद और तलोद के बीच तलाई के पास रास्ते में सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक फरियादी हरेन्द्र सिंह पिता सूरज सिंह ठाकुर जाति सेंधव उम्र 45 साल निवासी तालोद के ग्राम जामगोद कार्यालय से अपनी मोटरसायकल क्र. MP41.ML.3095 से बेल्ट वाले बेग मे 17,09,000 रु रखकर ग्राम तालोद जाते समय पल्सर मोटर साइकिल पर आये तीन अज्ञात बदमाशो ने सर में डंडा मारकर घायल कर रुपयों से भरा बैग लुट कर ले गए ।
जप्तशुदा सामग्री :- नगदी 11 लाख रूपये,01 पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक,01 CT-100 मोटर साइकिल मोडीफाइड,03 मोबाइल फोन कीमती लगभग 12 लाख रूपये का मश्रुका जप्त ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
1.बाबा उर्फ़ महेंद्र सिंह पिता मांगी लाल फगुआ 40 साल निवासी ग्राम हरनावदा थाना सोनकच्छ ।
2.पंकज पिता बाबू सिंह साहेल 29 साल निवासी ग्राम दोलतपुर थाना सोनकच्छ ।
3.राजा उर्फ़ राजेंद्र पिता दिलीप बागवान 30 साल निवासी ग्राम गुराडिया हाथु थाना हाटपीपल्या ।
4.निलेश पिता रमेश सोलंकी 20 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या ।
5.दुर्गेश पिता कमल सरगरा जाति ढोली 22 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या ।
6.दीपक पिता पप्पू चौहान 20 साल निवासी डेहरिया साहू थाना हाटपीपल्या ।
इनका रहा सराहनीय कार्य :- निरीक्षक श्यामचंद्र शर्मा थाना प्रभारी सोनकच्छ,उनि.आर.के. शर्मा,उनि एस.एस.पटेल,आर विकास राजावत,सत्येन्द्र सोलंकी,श्याम बिहारी शर्मा,सुधीर,लक्ष्मन,रवि पाटीदार,सैनिक मांगीलाल थाना सोनकच्छ, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक केशव सिंह कुश्वाह,प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर,सचिन चोहान,आरक्षक योगेश कदम,मोनू राणावत साइबर सेल टीम देवास का सराहनीय योगदान रहा ।
टिप्पणियाँ