अनाज व्यापारी को 6 वर्ष की सजा 2 लाख का जुर्माना

अनाज व्यापारी को 6 वर्ष की सजा 2 लाख का जुर्माना

देवास।कृषि उपज मंडी देवास में मेसर्स विद्या ट्रेडर्स के नाम से अनाज का व्यापार करने वाले दिलीप सिंह ठाकुर ने दिसम्बर 2018 में कृषि उपज मण्डी देवास में निलामी में लगभग 50 किसानो से 22 लाख रु का सोयाबीन क्रय किया था । किसानो को सोयाबीन की राशी का भुगतान  आरटीजीएस करने का आश्वासन दिया था। जिस पर किसान अपने घर चले गये आरोपी दिलीप सिंह ने  किसानो से क्रय सोयाबीन मंडी के स्टाप को गुमराह करके विभिन्न फर्मो को विक्रय कर दिया परन्तु किसानो को उनके अनाज की राशी का भुगतान नही किया था।जिस पर किसानो द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को अनाज की राशी का भुगतान प्राप्त नही होने की शिकायत की गई थी । अनाज मंडी देवास द्वारा किसानो की राशी का भुगतान किया गया था।आरोपी ने जब किसानो के अनाज की राशी का भुगतान नही किया तो किसानो की  शिकायत पर कृषि उपज मण्डी सचिव ने पुलिस थाना बैक नोट प्रेस देवास में एक लिखित आवेदन किया जिस पर अभियुक्त दिलीपसिह के विरुद्ध अपराध क्र 5/2019 धारा 406 भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कि गई।

अनुसंधान के दौरान किसानो व अन्य साक्षियों के कथन लेकर अनुसंधान पूर्ण कर 'चालान जिला न्यायालय देवास मे प्रस्तुत किया गया था।तृतीय अपर सत्र न्यायालय देवास में प्रकरण का विचारण पूर्ण कर तृतीय सत्र न्यायालय के  न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने आरोपी दिलीप सिह को धारा 409 के अपराध में छः वर्ष का सश्रम कारावास व दो लाख रुपये अर्थदण्ड से दड़ीत किया। शासन की ओर से अभियोजन का सफल संचालन शासकीय अभिभाषक मनोज श्रीवास ने किया।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें