समर कैंप में होता है बच्चों का बेहतर विकास-प्रकाश ठाकुर
समर कैम्प का उद्घाटन,उत्साहित और जोश में नजर आए बच्चे
देवास।ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद समर कैम्प ही है जो दिमाग के बेहतर विकास का आधार बनते है।इन कैम्पो के माध्यम से बच्चों का बेहतर विकास होता है उक्त विचार प्रकाश सिंह ठाकुर ने उत्कृष्ठ विद्यालय में समर कैम्प के उद्घाटन के दौरान कहे।जानकारी देते हुए राजवीर ठाकुर व रश्मि ठाकुर ने बताया कि सैंडी अकेडमी के संचालक संदीप जाधव के नेतृत्व में 1 मई से 30 मई तक उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में समर केम्प आयोजित किये जायेंगे।
कैम्प में डांस,एरोबिक्स,जुंबा,योग,कराते,कबड्डी,रग्बी,वालीबाल,स्पीड स्केटिंग,रोलर बास्केटबॉल,स्केट्स खो,रोल बॉल,बॉलीबाल,बास्केटबॉल, आर्ट एंड क्राफ्ट,ड्राईंड सिखाया जाएगा,इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी विद्यालय परिसर में आकर सम्पर्क कर सकते है ।उद्घाटन में दिव्य भटनागर(कोचिंग संचालक),सुशील सोनोने(जंप रोप कोच)ने भी बच्चों को बेहतर खेल के लिए मार्ग दर्शन के साथ अपने खानपान पर सुधार और खेल जगत ने आगे बढ़ने के टिप्स दिये।कार्यक्रम का संचालन चेतन राठौड़ ने किया व आभार प्रियंका ठाकुर,साध्वी पांडे ने माना।
टिप्पणियाँ