विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अमलतास द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अमलतास द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

देवास - विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में अमलतास अस्पताल द्वारा भी इस आयोजन पर बड चढ़ भागीदारी कर एक श्रृंखला की गतिविधियों का आयोजन किया,जिसका मुख्य उद्देश्य समाज , युवाओ और बच्चो को तम्बाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों एवं   जनसमुदाय को तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा सके और तम्बाकू सेवन के खिलाफ संघर्ष को बढ़ावा दिया जा सके। आयोजित गतिविधि कर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 15 जून 2024 से 30 जून 2024 तक आयोजित किये जायेंगे | साथ ही अमलतास अस्पताल द्वारा संचालित  अमलतास नशा मुक्ति केंद्र के मरीजों द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बड चढ़ कर हिस्सा लेना एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल उन्हें अपने नशे से मुक्ति मिलने का संदेश मिलता है, बल्कि यह एक सामाजिक संदेश भी है जो तम्बाकू के सेवन के नकारात्मक प्रभावों को जागरूक करता है। इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से, नशा मुक्ति केंद्र के मरीज अपने साथियों और समाज के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हैं, जो अन्य लोगों को भी प्रेरित करता है तकनीकी और सामाजिक सहायता की तलाश करने के लिए। इससे वे एक अहम योगदान प्रदान करते हैं न केवल अपने आत्मिक संवार्धन के लिए, बल्कि उनके समाज के लिए भी। अमलतास अस्पताल के चैयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की अमलतास नशा मुक्ति केंद्र के मरीजों को इस प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सम्मान और प्रशंसा मिलनी चाहिए, क्योंकि वे अपने संघर्ष में सफलता प्राप्त कर रहे हैं और अन्यों को भी प्रेरित कर रहे हैं। इस प्रकार के समारोह और आयोजन तम्बाकू के खिलाफ संघर्ष में जन जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें