अखिल भारतीय मराठा युवक-युवती परिचय महाकुंभ 19 मई को


400 से अधिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन में लेंगे भाग 

देवास। श्री शिव छत्रपति मराठा संघ देवास द्वारा तृतीय अखिल भारतीय परिचय महाकुंभ का आयोजन दिनांक 19.05.2024 रविवार को स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष कीर्ति चव्हाण ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि परिचय महाकुंभ में अभी तक कुल 400 से अधिक प्रविष्ठीया मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से प्राप्त हो चुकी हैं।

विगत दो वर्षों से प्रारंभ हुए इस सम्मेलन में प्रतिवर्ष समाज के उत्थान के लिये कार्य करने वाले व्यक्तित्व को "मराठा गौरव" सम्मान भी दिया जाता है इस वर्ष यह सम्मान वरिष्ठः समाज सेवीका श्रीमती स्वाती युवराज काशीद को देने का समिति ने निर्णय लिया है। इस अवसर पर देवास सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी जी मुख्य अतिथि एवं मोघे जी पूर्व महापौर इंदौर नगर निगम विशेष अतिथि रहेगें एवं आध्यात्म गुरू प्रेम परमार गुरूजी बगलामुखी धाम इंदौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर परिचय विशेषांक का भी प्रकाशन किया जायेगा जिसमें प्रत्याशीयों एवं अभिभावको की फोटो सहित सम्पूर्ण जानकारी भी दी जायेगी।

इस कार्यक्रम को मूर्तरूप देने के लिये संघ के सदस्य दिलीपसिंह जाधव, अशोक जाधव,  सुरेश चव्हाण, कुमार जाधव,  दिलीप तापकीर, दिनकर राव जाधव, संजय पाटील, हिमांशु राजोले,  आनंदराव माने, महिला मण्डल की शालिनी चव्हाण, कल्पना जाधव,  रंजना जाधव, रोहिणी भोसले,  सरोज भंवर, राजश्री काले, सारिका पवार, अनिता चव्हाण,  पल्लवी जाधव,  वृषाली आप्टे,  चंदना निम्बालकर एवं मराठा संघ की पूरी टीम विगत कई दिनों से बैठक कर सभी को अपनी-अपनी महती जिम्मेदारी सौंपकर कार्यक्रम को एक भव्य रूप देकर सम्पन्न कराने हेतु परिश्रम कर रही हैं। समस्त समाजजन से विनम्र अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ ले एवं सफल बनायें।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें