कोर्ट न्यायालय मुंशी एवं थाना मुंशी के तबादले की मांग,लिखा पत्र
कोर्ट न्यायालय मुंशी एवं थाना मुंशी के तबादले की मांग,लिखा पत्र
देवास।जिला अभिभाषक संघ द्वारा बताया गया कि संघ के अधिवक्ताओं द्वारा संघ अध्यक्ष के नाम एक पत्र दिया गया था, जिसमें देवास न्यायालय में पदस्त समस्त शहरी थाना क्षेत्र के कोर्ट मुंशी के कई वर्षों से एक ही स्थान पर बने रहने एवं चालान पेश करने व कई मामलों में संघ के अधिवक्ताओं एवं पक्षकारो से राशि की मांग की जाती रही थी तथा दलाली भी की जा रही है।इस सम्बंध में जिला अभिभाषक संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा गया और अनुरोध किया गया कि कोर्ट न्यायालय मुंशी एवं थाना मुंशी के तबादले कर नवीन पद स्थापना कर इस समस्या को ठीक करने की मांग की।
वही दूसरी और अधिवक्ता चंद्रपाल सिंह राजपूत(चंदू दरबार)का कहना है कि नकली जमानतदार की भी संख्या बढ़ रही है ये रोजाना अपना हित पूरा कर रहे वही क्या नए कोर्ट मुंशी आने से दलाली की व्यवस्था रुक जाएगी।इसके साथ कई बिंदुओं पर विचार रखते हुए संघ के पदाधिकारियों से सख्त कार्यवाही की मांग की है जिससे संघ का भला हो सके।
टिप्पणियाँ