देवास में होगा लघु उद्योग भारती का अखिल भारतीय स्तर का उद्यमी सम्मेलन
देवास।लघु उद्योग भारती का अखिल भारतीय स्तर का तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक देवास में होने वाला है । जो की दिनांक 5 से 7 अगस्त 2024 को होगा । जिसमे अखिल भारतीय स्तर के सभी पदाधिकारी के साथ देश प्रदेश के उद्यमी भी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार और नए उद्यमियों को जोड़ना का है ।
देवास में आज आयोजन की तैयारी को लेकर प्रदेश की सभी इकाइयों के पदाधिकारी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष समीर मूंदड़ा, प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी, प्रदेश सयुक्त महामंत्री सतीश मुकाती, प्रान्त से राजेंद्र दुबे पीथमपुर, राजेश गर्ग उज्जैन, राजेश अरोड़ा आगर, श्रीमती सीमा मिश्रा धामनोद, शिवनारायण शर्मा इंदौर, अतिथ अग्रवाल उज्जैन, रणवीर सिंह आंजना आगर व सभी इकाइयो के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे ।
बैठक की शुरुवात भारत माता व भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर की गई। बैठक में होने वाले अयोजन के लिए सभी ने अपने अपने सुझाव दिए। देवास इकाई अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता ने देवास में होने वाले इस अयोजन के लिए देवास इकाई के दायित्व पर प्रकाश डाला।साथ ही सभी ने अयोजन की व्यवस्था के लिए समितियों का गठन किया ।समिति में प्रदेश की हर इकाई को जिम्मेदारी दी गई । बैठक में देवास इकाई से संजय तलाठी, मुकेश वर्मा, जितेंद्र जायसवाल, निशांत अग्रवाल, विशाल जैन, सुभाष सिंदे, साथ ही महिला इकाई से श्रीमती रचना तलाठी, श्रीमती राधिका मूंदड़ा, श्रीमती किंशू गुप्ता, श्रीमती सारिका राय उपस्थित रहे। यह जानकारी देवास इकाई सचिव विजेंद्र उपाध्याय ने दी
टिप्पणियाँ