मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ देवास द्वारा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा
देवास। 1 मई 2024 मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदोरिया(दद्दाजी) के निर्देश पर देवास इकाई द्वारा 21 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में मांगों में विशेष कर टोल नाकों पर संघ के कार्ड को मान्यता देने,पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने, श्रद्धा निधि जीवन पर्यंत मिले जैसी पत्रकारों के हित से जुडी 21 सूत्रीय मांग रखी गयी। अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता, महासचिव चेतन राठौड़, खूबचंद मनवानी, धर्मेंद्र पिपलोदिया, वरुण राठौर, शकील कादरी, जितेंद्र मारू, मुर्तजा सैफी, शहाबुद्दीन मंसूरी, धीरज सेन सहित संगठन के कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। उक्त जानकारी महासचिव चेतन राठौड़ ने दी।
टिप्पणियाँ