शतरंज समर कैम्प में खिलाड़ियों को बेहतर वातावरण देने में हुए सफल-राठौड़
एसो. सदस्यों ने किया कैम्प का अवलोकन
देवास।जिला शतरंज संघ के सचिव पवन यादव ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शतरंज कैंप का अवलोकन देवास प्रेस क्लब सचिव और देवास जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष चेतन राठौड़, सैंडी एकेडमी के संचालक संदीप जाधव और सदस्य निरंजन यादव ने किया। अवलोकन के दौरान बच्चों से अतिथियों ने उनके अनुभव जाने और कैम्प में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली,राठौड़ ने कहा कि हमारी शतरंज एसो. लगातार देवास के शतरंज खिलाड़ियों को बेहतर वातावण दे रही है ,हम सभी साथी प्रयास में लगे रहते है कि इस गेम को अधिक से अधिक खिलाड़ियो तक पहुचाये। खिलाड़ियों ने बताया कि हम इस कैम्प का हिस्सा बन खुश है हमे बेहतर वातावरण में संघ के सचिव पवन यादव व कोच आदित्य सर द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है।राठौड़ व यादव का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया,कैम्प में मौजूद सीनियर खिलाड़ी हरिओम पटेल, मुकेश धुरिया से भी मुलाकात कर शतरंज क्षेत्र को लेकर उनके विचार जाने साथ ही संघ के उपस्थित सदस्यों द्वारा संघ की आगामी रूपरेखा से अवगत करवाया गया।
इस दौरान मध्य प्रदेश स्केट्स खो के उपाध्यक्ष पावन पाटिल, जम्प रोप के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुशील सोनोने, सैंडी एकेडमी के उपाध्यक्ष शैलेंद्र चंद्रवंशी, सैंडी एकेडमी के सह सचिव सूरज वामनीय, स्केट्स खो मध्य प्रदेश सचिव राजवीर ठाकुर, रोलर बास्केटबॉल मध्य प्रदेश सचिव देवराज सांगते, मध्य प्रदेश ड्रॉट्स एसोसिएशन सचिव रश्मि ठाकुर, सैंडी एकेडमी के सदस्य और कोच विशाल सिंह, सैंडी एकेडमी सदस्य एवं कोच हर्षिता कौशल अश्विनी जाधव,अर्पणा यादव,कुमकुम सोलंकी, साध्वी,किरण राव, खुशबू पाटिल, युवराज सिंह,धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, तन्मय मेहता, आदि ने भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ