पूर्व छात्रों का घिनौना कृत्य,छात्राओं और शिक्षिका के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किए वायरल



पूर्व छात्रों का घिनौना कृत्य,छात्राओं और शिक्षिका के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किए वायरल

देवास।शहर में घटी एक घटना ने काफी सुर्खिया बटोरी,यह घटना ना राजनीति से जुड़ी है ना ही सरकारी तंत्र से,इस के सामने आने से शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उज्जैन रोड स्थित कांवेंट स्कूल के पूर्व छात्रों ने एक बेहद शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया है।जिसमें पूर्व छात्रों द्वारा स्कूल की वर्तमान छात्राओं व शिक्षिका के फोटो एडिट कर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। 

मामले की शिकायत होने पर जांच करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो युवकों व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया यह सभी प्रतिष्ठित परिवार के थे, इनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 ई, 67 ए में प्रकरण दर्ज कर लिया है एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। सभी आरोपित युवक पूर्व में इसी कान्वेंट स्कूल में पढ़ते थे और स्कूल के टॉपर भी रह चुके थे। आरोपित स्टूडेंट वर्तमान में  कालेज में पढ़ाई कर रहे है। 

जानकारी के अनुसार उज्जैन रोड स्थित कान्वेंट स्कूल के पूर्व छात्रों ने इसी स्कूल की शिक्षिका व छात्राओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील स्वरूप देकर इंस्टाग्राम पर वायरल किया जा रहा था। मामला उजागर होने के बाद छात्राएं व शिक्षिका सहित उनके परिजन काफी परेशान चल रहे थे और स्कूल प्रशासन में भी अफरा तफरी मची हुई थी,लेकिन कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा था। 

हालांकि इसकी शिकायत साइबर सेल में की थी, जांच के बाद पुलिस सक्रिय हुई और एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक फरार चल रहा है। 

मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि 13 सितंबर को सिविल लाइन थाने में आवेदन प्राप्त हुआ था कि कुछ बच्चों की फोटो मोफिंग करके इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाकर भेजी जा रहे हैं। साइबर सेल जांच में जुटी हुई थी, इंस्टाग्राम से भी इस मामले को लेकर डाटा प्राप्त किया गया, तब जानकारी प्राप्त हुई कि स्कूल के पूर्व छात्र यह कर रहे है। जिनके नाम निर्णय राणा, प्रथमेश रत्नेकर, मानस नायर व एक नाबालिग है। टीआई यादव ने बताया कि आरोपियों द्वारा एसएमए नाम से इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप बनाया था, जिससे ये लोग स्कूल की छात्राओं के इंस्टाग्राम के फोटो लेकर उन्हें एडिट कर अश्लील स्वरूप देकर अपने ग्रुप में शेयर करते थे।

सूत्रों द्वारा बताया गया कि पूरे मामले में स्कूल की ही एक पूर्व छात्रा का नाम भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि उक्त छात्रा भी इंस्टाग्राम के इस विवादित ग्रुप से जुड़ी थी और इसके द्वारा ही अन्य छात्राओं को रिक्वेस्ट भेजी जाती थी। बताया जा रहा है कि छात्रा की भूमिका की भी मामले में जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस ने किसी छात्रा की लिप्तता से फिलहाल इंकार किया है।

वहीं कृत्य को अंजाम देने वाले कान्वेंट स्कूल के ये सभी पूर्व छात्र पढ़ाई में भी टॉपर थे और प्रतिष्ठित परिवार के है। आरोपियों में एक एसआईटीएस कालेज से इंजीनियरिंग कर रहा है, दूसरा स्टूडेंट उज्जैन के शासकीय कालेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, तो एक नीट की तैयारी कर रहा है। जबकि एक स्टूडेंट बैंगलुरु में इंजीनियरिंग कर रहा है।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें