देवास में नवनिर्मित सुलभ सुविधा घर का लोकार्पण
देवास में नवनिर्मित सुलभ सुविधा घर का लोकार्पण
देवास। सुपर मार्केट परिसर में व्यापारियों की मांग पर नवनिर्मित सुलभ युरिनल का लोकार्पण सभापति रवि जैन ने किया। इस युरिनल में महिलाओं के लिए 2 और पुरुषों के लिए 2 सुविधा घर बनाए गए हैं। लोकार्पण समारोह में महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल,स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नितीन आहूजा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभापति ने बताया कि यह युरिनल शहर और दूर दराज से आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए बनाया गया है।
इस अवसर पर सुपर मार्केट व्यापारी संघ अध्यक्ष अर्जुन यादव सहित कन्हैयालाल रिझवानी, मुर्तुजा अली, अरविन्द महाजन, अमन दुआ निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हरेन्द्रसिह ठाकुर, श्याम सुन्दर रघुवशी, अरूण तोमर आदि सहित मार्केट के व्यवसाई उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ