देवास में स्वच्छता की नई पहल
नवरात्रि पर्व पर भंडारों के आसपास वैक्यूम सक्शन मशीन से होगी सफाई
देवास। सिद्धिविनायक संस्था ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर अनुपयोगी कचरा उठाने के लिए वैक्यूम सक्शन मशीन की शुरुआत की है। यह मशीन नगर में आयोजित भंडारों के आसपास सफाई सुनिश्चित करने के लिए जन सेवार्थ उपलब्ध कराई जाएगी।
संस्था के संयोजक और निगम सभापति रवि जैन ने बताया कि नवरात्रि के महापर्व पर माता रानी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। प्रमुख मार्गों पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रसादी-भंडारों का आयोजन किया जाता है, जिससे सड़क पर फैले कचरे को तत्काल उठाने की आवश्यकता होती है।
शुभारंभ देवास विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा खेड़ापति मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया। जैन ने बताया कि नवरात्रों के दौरान वैक्यूम सक्शन मशीन उन सभी स्थानों पर त्वरित सफाई सुनिश्चित करेगी, जहां भंडारे चल रहे हैं। इससे दर्शनार्थियों के पैरों में कचरा नहीं आएगा और बाहर से आए श्रद्धालुओं में स्वच्छता का एक सकारात्मक संदेश जाएगा।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद धर्मेंद्र सिंह बैस, गणेश पटेल और अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ