पगड़ी रस्म कार्यक्रम में जरूरतमंदों की मदद,ठाकुर परिवार की नई पहल
पगड़ी रस्म कार्यक्रम में जरूरतमंदों की मदद,ठाकुर परिवार की नई पहल
देवास। ठा. विजयसिंह, ठा. सरदारसिंह एवं ठा. शिवसिंह की ताईजी कौशल्या देवी दीखित ने पगड़ी रस्म कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को राशन, कपड़े और साइकिल वितरित कर नई परंपरा की शुरुआत की।
परिवार ने संकल्प लिया है कि वे पगड़ी प्रथा को कम करके सहायता करेंगे। नागूखेडी गांव में कई लोगों को किराने का सामान, नकद राशि और कपड़े दिए गए। इनमें विकलांग रामलाल, अकेली रामकुंवर, भेरूलाल और अन्य शामिल हैं।
शिक्षा के लिए दो छात्राओं को साइकिलें भी दी गईं। इस तरह, ठाकुर परिवार ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक योगदान दिया।
टिप्पणियाँ