देवास ब्लॉक कांग्रेस ने शारदीय नवरात्रि पर कन्या पूजन किया
देवास।शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर देवास ब्लॉक कांग्रेस ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सुमन ने नेत्रहीन कन्या छात्रावास में कन्या भोज एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कन्याओं को शुद्ध सात्विक भोजन कराया गया, जिसके बाद सभी कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा, जाकिर उल्ला शेख, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, संतोष मोदी, पावेल राजानी, रोहित शर्मा, राहुल पंवार, रीना गालोदिया, जितेंद्र गालोदिया, मुन्ना सरकार, आबिद खान, दुष्टंत पांचाल, रोहन वाघमारे, और लोकेश गोस्वामी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ