विजयादशमी पर 27 पथसंचलनों के माध्यम से स्वयंसेवक तय करेंगे 90 किलोमीटर की दूरी
देवास।विजयादशमी उत्सव पर देवास नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परंपरागत पथसंचलन 12 अक्टूबर 2024 शनिवार को आयोजित होगा। इस वर्ष पथसंचलन देवास नगर की विभिन्न बस्तियों से 27 स्थानों से शुरू होगा।
सभी स्थानों पर भारत माता और शस्त्र पूजन के बाद, स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में पथसंचलन करेंगे। वे विभिन्न वाहिनियों में बस्ती की गलियों और मोहल्लों से होते हुए निर्धारित स्थान पर पहुंचेंगे। 27 पथसंचलनों में स्वयंसेवक देवास नगर के 90 किलोमीटर से अधिक मार्ग तय करेंगे।
Santosh ji Boharpi
जवाब देंहटाएं