नवरात्रि महोत्सव में महिला पुलिस की खास तैयारी

देवास।नवरात्रि के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, विभिन्न स्थानों पर माता रानी की स्थापना की गई है। इस दौरान महिला वर्ग और बालिकाओं द्वारा गरबा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए, महिला पुलिस बल की स्कूटी पार्टी को शहर के सभी पांच थानों पर रवाना किया गया है। यह स्कूटी पार्टी गरबा स्थलों पर असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखेगी और महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सक्रिय रूप से काम करेगी, ताकि इस पर्व का उत्सव सुरक्षित और सुमधुर हो सके।

उक्‍त स्‍कूटी पार्टी के द्वारा गरबा स्‍थल पर आसामजिक तत्‍वों पर विशेष नजर रखने एवं महिला एवं बालिकओं की सुरक्षा हेतु स्‍कूटी पार्टी बनाई गई जिनके द्वारा देवास शहर में आयोजित होने वाले गरबे एवं पंडालों के आयोजक से निरंतर सपंर्क मे रहेगी । गरबा स्‍थलों पर लगे सभी वालेटियर से निरंतर सम्‍पर्क मे रहेगी। आयोजित होने वाले गरबा पंडालो के प्रवेश एवं निर्गम द्वार लगे व्‍यक्तियों से चर्चा करेगी एवं "मै हूं अभिमन्यु" मे लगे बालको से भी चर्चा करेगी । देवास मे शहर कुल 05 टीमे बनाई जिसकी प्रभारी अधिकारी महिला थाना प्रभारी सुश्री चन्‍द्रकला अरर्वे रहेगी । गठित टीम के द्वारा गरबा स्‍थल पर असामाजिक तत्‍वों पर विशेष नजर रखी जावेगी एवं थानो के द्वारा बल के साथ मिलकर असामाजिक तत्‍वों वैधानिक कार्यवाही भी जावेगी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें