नवरात्रि पर माता टेकरी पर पसरी गंदगी,व्यवस्थाओं की दिखी कमी
देवास(चेतन राठौड़)।नवरात्रि का पहला दिन भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है, वही प्रशासन के लिए यह एक चुनौती बनकर उभरा है। अनगिनत बैठकों और तैयारियों के बावजूद माता टेकरी में भारी अनियमितता देखने को मिली है।
आज सुबह जब भक्त मंदिर पहुँचे, तो व्यवस्था के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं था। श्रद्धालुओं ने बताया कि जो चाहें, वही कर रहे हैं गर्भ गृह में घुसकर सेल्फी लेने का सिलसिला जारी था, और सुरक्षा के लिए कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नजर नहीं आया।
इस बीच,शंख द्वार रपट मार्ग(छोटा रास्ता) पर गंदगी का आलम था। इस क्षेत्र से उठती बदबू ने भक्तों को असुविधा में डाल दिया था। यह मार्ग भी भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है, फिर भी जिम्मेदारो की अनदेखी के कारण गंदगी पसरी हुई थी। इस स्थिति से स्पष्ट है कि प्रशासनिक बैठकों और धरातल पर कार्यान्वयन में काफी अंतर है। ऐसे में भक्तों को बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्या प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देगा?
टिप्पणियाँ