तीन वर्षीय बालक की मौत के मामले में सरपंच के पुत्र पर प्रकरण दर्ज
तीन वर्षीय बालक की मौत के मामले में सरपंच के पुत्र पर प्रकरण दर्ज
देवास। 29 सितंबर 2024 को देवास जिले के महिगांव पंचायत में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के गड्ढे में गिरकर तीन वर्षीय बालक लक्की की मौत हो गई। घटना विधायक निधि से बन रहे सामुदायिक भवन के लिए खोदे गए गड्ढों में हुई,जो बारिश के कारण पानी से भर गए थे।
घटना के दिन लक्की अपने घर के पास खेल रहा था। जब वह घर नहीं लौटा तो उसके माता-पिता ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने जब गड्ढों की ओर देखा जहां लक्की को मृत पाया गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। लक्की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद लक्की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि पंचायत ने लापरवाही बरती है। उन्होंने बताया कि सरपंच मगतीबाई के पुत्र संतोष ने गड्ढे खुदवाए थे, लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए। परिवार की सदस्य गीताबाई ने संतोष से बार-बार कहा था कि गड्ढों को भर दें या चारों ओर बाड़ लगा दें, लेकिन संतोष ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पाया गया कि संतोष की लापरवाही के कारण बालक की मृत्यु हुई प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।
Dinesh kannoje
जवाब देंहटाएं