ड्राय-डे पर नर्मदा किनारे जमकर बिकी शराब
देवास(चेतन राठौड़)-सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार नर्मदा घाट के 5 किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है। लेकिन गांधी जयंती के दिन ड्राय-डे होने के बावजूद इस नियम की धज्जियाँ उड़ाते हुए नर्मदा किनारे जमकर शराब बेची गई। इस दौरान आबकारी विभाग की निष्क्रियता ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। कई अधिकारी के होने के बावजूद इसे रोका ना जा सका।
ड्राय-डे पर जब आम जनता शराब के सेवन से दूर रहने की कोशिश कर रही थी,तब नर्मदा घाट के आस-पास विभिन्न स्थानों पर शराब की बिक्री खुलेआम चलती रही। सरकार के आदेश और नियमों को नकारते हुए भारी मात्रा में शराब बेची।आबकारी विभाग जो इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार है ने इस मामले में आंखें मूंद रखी थीं।
सबसे बड़ा यह उठता है कि ड्राय-डे पर इतनी बड़ी मात्रा में शराब आई कैसे.?इससे यह साफ जाहिर होता है कि इसमे लाइसेंसी शराब ठेकेदार और आबकारी की मिली भगत है।
JAB SAIYAN BHAE KOTWAL TO DAR KAAHE KA?
जवाब देंहटाएं