आईपीएस पुनीत गहलोत संभालेंगे देवास की कमान
आईपीएस पुनीत गहलोत संभालेंगे देवास की कमान
देवास।गृह मंत्रालय मध्यप्रदेश ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। देवास के पुलिस अधीक्षक संपत कुमार उपाध्याय को जबलपुर स्थानांतरित कर दिया गया है, उनके स्थान पर बड़वानी के एसपी पुनीत गेहलोत को देवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है।पुनीत गेहलोत जो नीमच जिले के मनासा के निवासी हैं, 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने महू में एसडीओपी के रूप में कार्य किया है और नक्सल प्रभावित बालाघाट क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार विजेता
पुनीत गेहलोत को स्वतंत्रता दिवस 2024 पर उनके साहस और वीरता के लिए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने मप्र पुलिस की विशेष इकाई हॉक फोर्स के कमांडेंट के रूप में नवंबर 2022 में बालाघाट जिले के सुपखार जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन चलाया था, जिसमें उन्होंने 49 लाख रुपये के ईनामी दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया था।
टिप्पणियाँ