पुलिस की साइबर सेल ने नववर्ष में लौटाए 25 लाख के 150 गुम मोबाइल, आवेदकों के चेहरे पर खुशी
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में सायबर सेल देवास द्वारा गुमे हुये कुल 150 मोबाइल कीमती लगभग 25 लाख रूपये के खोजे गये हैं ।
सभी गुम हुए मोबाइल को नववर्ष के उपहार के रूप में आज दिनांक 06.01.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम देवास में एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधीक्षक देवास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास (शहर) द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये गए । साथ ही सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध मे जनता को जागरुक किया गया ।
सायबर सेल देवास द्वारा लगातार गुमे हुये मोबाइल फोन को खोजा जाकर वास्तविक स्वामियों को पहुँचाये जाते है जिसमें वर्ष 2024 में फरवरी में 160, अगस्त मे 130 एवं आज 150 सहित कुल 440 गुमे हुये मोबाइलो को खोजने में पुलिस सायबर सेल टीम देवास से उनि कपिल नरवले,प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह,मप्रआर गीतिका कानूनगो,मुर्तजा कर्नल,आर योगेश कदम,सोनू कुमार,मआर आरती सिंह,नैना खान,आर राहुल बडोले,मोनू राणावत,मआर निशा पाटोरिया,ज्योति कुमावत का विशेष योगदान रहा ।
साइबर सेल द्वारा निरंतर गुम मोबाइलों को खोजकर वास्तविक मोबाइल धारक को दिया जाता रहेगा ।पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल की टीम को नगद ईनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है ।
टिप्पणियाँ