आवास मेला या अवैध कॉलोनी की दुकानदारी? देवास में जिम्मेदार अधिकारियों की नजरअंदाजी से बढ़ रहा है ठगी का खेल
देवास(चेतन राठौड़) प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जहां एक ओर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं, वहीं देवास में अधिकारी अनजान बने हुए हैं या जानबूझकर अवैध कॉलोनियों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दे रहे हैं। हाल ही में आयोजित हो रहे आवास मेले में सरकारी परिसर पर लगाए गए वेध कॉलोनी के पोस्टर दिखाए जा रहे हैं लेकिन उसके पीछे अवैध कॉलोनियों की बिक्री का खेल चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मेले में कई कॉलोनियों का रेरा और अन्य कानूनी दस्तावेज भी नहीं हैं, लेकिन फिर भी भोले-भाले लोगों को आकर्षित करने के लिए इन कॉलोनियों को फायदे का सौदा बताया जा रहा है। सरकारी जमीन पर आयोजित इस मेले में अवैध कॉलोनियों के प्लॉट खुलेआम बेचे जा रहे हैं, जिनकी न तो अनुमति है और न ही कानूनी प्रमाण पत्र।
वैध कॉलोनी के नाम पर विज्ञापन तो किए जा रहे हैं, लेकिन असल में खरीदी-बिक्री अवैध कॉलोनियों में हो रही है, जहां मोटी रकम वसूली जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रशासन की अनदेखी से यह खेल जारी रहेगा, या फिर इस पर अंकुश लगाया जाएगा?
Parshasan ko janch kar turant Action lena chahiye
जवाब देंहटाएंtaki log loot ke shikar n banege. S n soni senior citizen Dewas
श्री श्याम एवेन्यू , श्री जी विहार, से लेकर कई ऐसी कॉलोनियां है जहां ये लोग बे रोक ठोक प्लॉट बेचे जा रहे है, यहां तक कि इनके द्वारा कई कालोनियों में तो शासन द्वारा आलोट किए जाने वाले Ews/ LIG प्लॉट भी अभी से बेच दिए गए जिनका RERA भी नहीं आया है
जवाब देंहटाएं