सार्थक संस्था की भव्य भजन संध्या और महाआरती से वातावरण हुआ भक्तिमय
सार्थक संस्था की भव्य भजन संध्या और महाआरती से वातावरण हुआ भक्तिमय
देवास। संस्था सार्थक द्वारा इस वर्ष भी खेड़ापति मंदिर पर फूल बंगला सजाया गया तथा शाम को भजन संध्या एवं महाआरती संपन्न की गई, तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। संस्था सार्थक के संयोजक पं. दीपेश कानूनगो ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री जयवर्धनसिंह थे। भजन संध्या में भजन गायक द्वारका मंत्री ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों को देर रात तक बांध रखा तथा अपने भजनों पर सभी उपस्थितजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि जयवर्धनसिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री खेड़ापति सरकार की महाआरती एवं भजन संध्या में शामिल होकर मुझे अपार आनंद और आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ है। पूरे वातावरण में भक्ति की महक, मंत्रों की पवित्र गूंज और भजनों की धुनों ने मन और आत्मा को आलोकित कर दिया। ऐसे पवित्र आयोजन हमारी संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं को सजीव बनाए रखते हैं।
श्री सिंह ने श्री कानूनगो को साधुवाद देतेे हुए आयोजन की बधाई दी और आशा व्यक्त की कि संस्था के दसवें वर्ष के भव्य आयोजन में भी मैं शामिल हो सकूं। इस अवसर पर राजेन्द्र मालवीय, चिटूू चोकसे, राजू भदोरिया, पं. रितेश त्रिपाठी, प्रदीप चौधरी, शिवनारायण हाड़ा, दिलीप परमार, विक्रम पटेल, सिद्धार्थ माहुरकर, जितेन्द्र गौड़, गुरूचरण सलूजा, प्रयास गौतम, राजेश राठौर, राजु कुडिया, गुलाबसिंह, संजय शुक्ला, दिलिपसिंह बजेपुर, संजय कहार, साधना प्रजापति, पवन चौधरी, मोहित शर्मा, कालूसिंह राजपूत, ईश्वर हरोड़े, गुड्डु जोशी, राजेश गुप्ता एडव्होकेट, राहुल गार्गव, गुरपितसिंह, दीपेश हरोड़े, अतुलसिंह, मोनू चौहान, प्रशांतसिंह, श्यामपुरी गोस्वामी, मुकेश यादव, रवि कुमावत, दीपक मोदी, लोकेन्द्र बगाना, नंदकिशोर पांचाल सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रपालसिंह सोलंकी ने किया।
टिप्पणियाँ