बीजेपी जिला अध्यक्ष की घड़ी आई,आज हो सकती है नाम की घोषणा!
भाजपा कार्यालय पर 4 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक,बंद लिफाफे में किसका होगा नाम
देवास।भाजपा कार्यालय पर आज (13 जनवरी) दोपहर 4:00 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष अग्रवाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है, जिसका सभी भाजपा कार्यकर्ता और राजनीतिक से जुड़े लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
हालांकि, जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर कुछ दिन से अटकलें लगाई जा रही हैं और सोशल मीडिया पर कई दावेदारों के नाम भी सामने आए हैं, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। इस समय पार्टी के बड़े नेता, विधायक और सांसद अपने पसंदीदा दावेदार के पक्ष में सक्रिय हैं और लगातार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
आज की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम पर चर्चा के साथ-साथ और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है। इसमें विधायक, सांसद और मंडल अध्यक्ष भी शामिल होंगे। अब देखना यह है कि क्या आज भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा होती है, या फिर यह प्रक्रिया और आगे बढ़ती है।
वहीं दूसरी और राय सिंह सेंधव का नाम प्रमुखता से आगे आया है और माना यह भी जा रहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एक बंद लिफाफे में भोपाल कार्यालय से चिट्ठी लेकर आएंगे जो सभी के समक्ष यहां पर पढ़ेंगे।इसके साथ ही राजेश यादव,फूलसिंह चावड़ा का भी जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल है,भाजपा की राजनीति में अंत समय में कुछ भी हो सकता है।
टिप्पणियाँ