सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए देवास पुलिस का मिशन, DIG ने किया यातायात व्यवस्था का निरीक्षण


सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए देवास पुलिस का मिशन, DIG ने किया यातायात व्यवस्था का निरीक्षण

देवास। दिनांक 17.01.2025 पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय उज्‍जैन रेंज नवनीत भसीन ने देवास शहर अन्तर्गत मुख्य मार्गो की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद,परिवीक्षाधीन भा.पु.से सुजावल जग्गा,नगर पुलिस अधीक्षक देवास  दीशेष अग्रवाल एवं थाना प्रभारी यातायात  पवन बागड़ी मौजूद रहे । पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा शहर के भौपाल चौराहा,स्टेशन चौराहा,सिविल लाईन चौराहा एवं रसूलपुर चौराहा की यातायात व्यवस्थाएं देखकर सुधार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए । रात्रि के दौरान रेडियम,ब्लिंक लाईट का प्रयोग करने के महत्व भी समझाए गये । जिससे कि अनावश्यक दुर्घटना न हो । साथ ही हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने,धीमी गति से वाहन चलाने,वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने एवं यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में आमजनता को जागरूक करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गये । साथ ही सुगम यातायात हेतु देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की भी प्रशंसा की गई है ।


पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना के चलते सैकड़ों परिवार बिखर जाते है अगर आमजन यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक हो तो इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है । सड़क दुर्घटना के चलते किसी परिवार को अपना चिराग न खोना पड़े इस हेतु सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा अभियान को मिशन स्तर पर चलाने हेतु भी दिशा निर्देश दिए गये है* ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें