8 घंटे में बैंक नोट प्रेस थाना ने पकड़ी अमलतास अस्पताल की 23 लाख की चोरी, आरोपी को कोटा से किया गिरफ्तार



8 घंटे में बैंक नोट प्रेस थाना ने पकड़ी अमलतास अस्पताल की 23 लाख की चोरी, आरोपी को कोटा से किया गिरफ्तार 

देवास- दिनांक 15.01.25 को फरियादी आविंद उज्जैनिया पिता संतोष उज्जैनिया उम्र 32 वर्ष निवासी 154 पावापुरी कॉलोनी ही मार्ट के पीछे इन्दौर रोड जिला उज्जैन ने थाना बैंक नोट प्रेस पर आकर सूचना दी कि वह अमलतास अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है तथा दिनांक 14.01.25 को रोजाना की तरह शाम करीब 05:15 बजे अपने स्टाफ के साथ अकाउंट ऑफिस में ताला लगाकर अपने घर चला गया था। फरियादी द्वारा दिनांक 15.01.2025 को सुबह करीब 08:45 बजे ऑफिस आकर देखा तो सामने वाले क्वालिटी डिपार्टमेंट में कांच की खिड़की तथा दरवाजा टुटा हुआ मिला। फरियादी ने अपने ऑफिस के अन्दर जाकर देखा तो ऑफिस में रखी गोदरेज की अलमारी में से अस्पताल में मरीजो द्वारा भुगतान की गई जमा राशि कुल 23 लाख 70 हजार रुपये नहीं मिले जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये गये थे। फरियादी द्वारा अस्पताल प्रबंधन को तत्काल सूचना दी गई। सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने पर संदिग्ध आरोपी द्वारा अकाउंट सेक्शन में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर रुपये लेकर जाना पाया गया। अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल के ही कर्मचारी आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल पिता सुमेर चन्द्र अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान के द्वारा चोरी की घटना कारित करने की शंका होने पर थाना बैंक नोट प्रेस पर सूचना दी गई। रिपोर्ट पर से थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 39:2025 धारा 331(4),305 (a) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी, भौतिक एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संदेही आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल पिता सुमेर चन्द्र अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान को कोटा राजस्थान में देखा गया है जिस पर पुलिस अधीक्षक देवास ने तत्काल पुलिस टीम को संदेही की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया। पुलिस टीम में संदेरी आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल पिता सुमेर चन्द्र अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान को कोटा राजस्थान से पुलिस अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी से कुल 23 लाख 40 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त चाबी, पेचकस, लोहे की राड, घटना के समय पहने हुए कपड़े एवं मोबाईल फोन जप्त किया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


जप्त सामग्रीः- कुल 23 लाख 40 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त चाबी, पेचकस, लोहे की राड, घटना के समय पहने हुए कपड़े एवं मोबाईल फोन

गिरफ्तार आरोपी का नाम -

आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल पिता सुमेर चन्द्र अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान ।

इनका रहा सराहनीय कार्य  - 

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस  अमित सोलंकी, उनि तरूण बोडके, गोपाल चौधरी, सउनि कमल सिंह ठाकुर, अजय शर्मा, प्रआर कुलदीप सिंह सिकरवार, हिमांशु कुशवाह, रघुनंदन मुकाती, रवि पटेल, स्मित यादव, आर संदीप यादव, मआर खुशबु पाण्डे, लाडकुंबर राजपूत, स्वपनिल मेश्राम एवं सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह, आर मोनू राणावत की सराहनीय भूमिका रही है।

नगद पुरस्कार किया प्रदान - 

अमलतास अस्पताल के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ने पुलिस टीम को 1,51,000 का नग़द पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने देवास पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल अपराधियों के मनोबल को तोड़ेगा, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करेगा। इस सराहनीय कार्यवाही से अस्पताल और क्षेत्र के नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास , सम्मान और बढ़ा है।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें