भाजपा ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का पुतला जलाकर किया सनातन संस्कृति का बचाव
जिलाध्यक्ष सेंधव बोले- सनातनियों की भावना का अपमान सहन नहीं होगा
देवास। भाजपा द्वारा मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की शव यात्रा स्थानीय भाजपा कार्यालय से निकालते हुए स्थानीय सयाजी द्वार पर पुतला दहन किया गया। यह प्रदर्शन खड़गे द्वारा सनातन संस्कृति व महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन पर की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी सम्मिलित हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए खड़गे की टिप्पणी को न केवल असंवेदनशील, बल्कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। महाकुंभ के प्रति किसी भी अनर्गल टिप्पणी का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी व सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने बताया कि श्री सेंधव ने इस अवसर पर कहा कि पूज्य बाबा साहब अंबेडकर की जन्म स्थली पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे द्वारा जनसभा में की गई टिप्पणी में हमारी महान हिंदू संस्कृति की महानता के प्रतीक महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान करने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि गंगा में नहाने से गरीबी दूर नहीं होती। हम भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष की इस मानसिकता का विरोध करते हैं और पूछना चाहते हैं कि आपके राज्य में आपके संरक्षण में जब धर्मांतरण होता है उससे गरीबी दूर होती है क्या? आपके नेता राहुल गांधी कोट पर जनेऊ पहनकर सनातनी वोटों को प्राप्त करने के लिए नौटंकी करते हैं, इससे गरीबी दूर होगी क्या? खड़गे जी हम राष्ट्रवादी कार्यकर्ता आपको चेतावनी देते हैं कि सनातनियों की भावना का अपमान करना बंद कीजिए, नहीं तो आप जिस परिवार की भक्ति करते हैं, उस परिवारवादी पार्टी को भारत का सनातनी मुंहतोड़ जवाब देगा। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, मनीष सेन, भाजपा जिला महामंत्री पंकज वर्मा,मनीष सोलंकी, ओम जोशी, सुरेश सिलोदिया, गोपाल खत्री सोनू ठाकुर प्रवीण वर्मा शुभम चौहान , मनोहर जाधव, धर्मेन्द्रसिंह बैस, शिवा चौधरी, सुमेरसिंह दरबार, अजीत भल्ला, सुरेन्द्र गौड़, राजू पहाड़िया ,विजेंद्र राणा जुबेर लाला, बाबू यादव, अर्जुन चौधरी, विष्णु दरबार, कुलदीप पंकज घारू सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ