देवास के सन्नी गौसर को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति से मिलेगा सम्मान, शहर हुआ गौरवान्वित
देवास के सन्नी गौसर को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति से मिलेगा सम्मान, शहर हुआ गौरवान्वित
देवास। नगर निगम देवास मे कार्यरत सफाई मित्र महेश गौसर व श्रीमती मंगलाबाई के पुत्र सन्नी गौसर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को नई दिल्ली मे राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होगें एवं भोज मे शामिल होगें। भारत सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी उद्यमी योजना के तहत सन्नी गौसर को स्वच्छता उद्यमी योजना के तहत बैंक से ऋण स्वीकृत होकर राशि प्राप्त होने पर प्राप्त ऋण से इनके द्वारा ट्रेक्टर व मेला टेंकर खरीदकर खुद को आत्मनिर्भर बनाते हुये अन्य सहायक वर्करों, वाहन चालक, क्लीनर को भी राजगार उपलब्ध कराया गया। जिससे इनके द्वारा सीवर टेंक खाली करने मे महत्पूर्ण भूमिका निभाई। सन्नी गौसर के कार्य से स्वच्छता उद्यमी के रूप मे उभरे तथा इनके इस कार्य मे उपलब्धी से इनका चयन किया गया तथा इन्हें राष्ट्रपति भवन से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को नई दिल्ली मे सम्मानित होगें तथा राष्ट्रपति के साथ सहभोज मे भी शामिल होगें। इनकी इस उपलब्धी पर शहर सम्मानित हुआ है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा बधाई देते हुये कहा कि इस गौरवमई उपलब्धी पर शहर सम्मानित हुआ है।
टिप्पणियाँ