गणतंत्र दिवस पर मकर संक्रांति मिलन एवं हल्दी कुमकुम समारोह
महिलाओं ने खेल-खिलखिलाहट और स्वादिष्ट अल्पाहार के साथ मनाया उत्सव
देवास।म. प्र. नागर ब्राह्मण महिला परिषद शाखा देवास अध्यक्षा श्रीमति मनीषा राजेन्द्र पौराणिक के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26.01.25 स्थानीय कैलादेवी मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति मिलन व हल्दी कुमकुम का आयोजन बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।
उपस्थित सदस्याओं ने सुमधुर भजनों के साथ विभिन्न रोचक खेल व तंबोला खेला। महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम कर उपहार दिए व अंत मे सुस्वादु अल्पाहार के आनंद के साथ आयोजन को सफल बनाया।
इस अवसर पर श्रीमती प्रेमलता नागर, श्रीमती हिमानी नागर, श्रीमति मेघा (मधु) मेहता, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमति दिव्या नागर, श्रीमती अनिता अनिल नागर, श्रीमती इंदिरा नागर, श्रीमती सीमा नागर, श्रीमती अनिता धर्मेंद्र नागर, श्रीमती अनिता व्यास आदि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमति इंदिरा नगर ने किया व श्रीमती प्रेमलता नागर ने आभार व्यक्त कर आगामी आयोजनों में और अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील करी।
धन्यवाद संपादक महोदय आपका बहुत बहुत आभार जय हाटकेश🙏
जवाब देंहटाएं