अमलतास अस्पताल ने महिला सफाई मित्रों के लिए आयोजित किया दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर


अमलतास अस्पताल ने महिला सफाई मित्रों के लिए आयोजित किया दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

देवास। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम देवास के 300 से अधिक महिला सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए दो दिवसीय महिला कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन गुरूवार 30 जनवरी 2024 को अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष  धर्मेंद्रसिह बैस के साथ किया गया। श्री अग्रवाल के द्वारा अमलतास अस्पताल के विशेषज्ञों से चर्चा कर निगम की महिला सफाई मित्रों की महिला कैंसर स्क्रीनिंग के संबंध मे जानकारी ली गई तथा महिला सफाई मित्रों से कहा कि अस्पताल द्वारा की जा रही निशुल्क जांच का लाभ उठाते हुये अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे। आयोजित शिविर में महिला सफाई मित्रों की मुंह का कैंसर, ब्लड कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पेट का कैंसर आदि रोगों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया।


 शिविर में निम्नलिखित जांचें चेस्ट एक्स-रे,सोनोग्राफी, पैप स्मीयर, पीएसए, सीबीसी टेस्ट  अनुभवी नाक, कान, गला रोग, सर्जरी रोग, क्षय एवं छाती रोग , कैंसर रोग के विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर परामर्श दिया गया। विशेषज्ञ डॉ.अकबर अली साबिर, डॉ.विजय बैरागी, डॉ.सुरभि शर्मा, डॉ.हिना खान, डॉ.रंजना वर्मा, मेघा सोनी एवं सभी टीम के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही सफाई कर्मचारियों को लाने एवं ले जाने के लिए अमलतास अस्पताल द्वारा बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने बताया की स्वच्छता कर्मी हमारे समाज की रीढ़ हैं, जो पूरे शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए उनका स्वास्थ्य भी हमारी जिम्मेदारी है। इस कैंसर जांच शिविर के माध्यम से हम चाहते हैं कि हर सफाई कर्मचारी समय रहते अपनी सेहत का ध्यान रखें और आवश्यक परामर्श व उपचार प्राप्त करें। शिविर के दौरान  स्वास्थ्य अधिकारी  जितेंद्र सिसोदिया , हेमंत उबनारे, भूषण पवार, शंकर सांगते, अरुण तोमर एवं बेसिक्स संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें