जिला न्यायालय परिसर में अव्यवस्थित वाहन पार्किंग और आपराधिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियां
जिला न्यायालय परिसर में अव्यवस्थित वाहन पार्किंग और आपराधिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियां
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र बापट ने सख्त कदम उठाने की मांग
देवास।जिला न्यायालय देवास में पार्किंग की अव्यवस्थित स्थिति और अवांछित आपराधिक तत्वों की घुसपैठ के कारण आम लोगों और वकीलों को हो रही परेशानियों को लेकर एक महत्वपूर्ण आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र बापट ने बताया कि न्यायालय परिसर में वाहनों की अराजक पार्किंग की वजह से आवाजाही में भारी कठिनाई उत्पन्न हो रही है, वहीं कई बार वाहनों के आपस में टकराने की घटनाएँ भी सामने आ चुकी हैं। इसके साथ ही न्यायालय परिसर में अवांछित लोग और आपराधिक तत्व भी आकर विवाद उत्पन्न करते हैं।
इसके अलावा, चोरी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है और पुलिस की चैकिंग में कमी आई है, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आवेदन में प्रशासन से न्यायालय परिसर में पार्किंग व्यवस्था सुधारने, सुरक्षा बढ़ाने और अवांछित तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की गई है।
टिप्पणियाँ