चाइनीज डोर पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही,आरोपी गिरफ्तार


देवास ।पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा शहर/ग्रामीण क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण को चायना डोर के क्रय/विक्रय/उपयोग करने वालो पर टीम बनाकर चेकिंग कर ड्रोन से निगरानी रखकर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक  दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय गुर्जर के नेतृत्व में चाइना डोर के खिलाफ अभियान चलाया गया । दिनांक 11.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नई आबादी क्षेत्र में एक दुकान पर छापामारी कर आरोपी रितेश नरवरिया नई आबादी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 223 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं आरोपी के खिलाफ धारा 170,126,135(3) बीएनएसएस का प्रकरण तैयार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं आरोपी से चाइनीज मांझा (चायना डोर) जप्त किया गया।

इनका रहा सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली अजय गुर्जर,उनि दीपक मालवीय,प्रआर जितेन्द्र पटेल,मनोज मोर्य एवं मआर नेहा ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही ।




टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें