जागृति जलोरे को मिला स्टूडेंट ऑफ ईयर का अवार्ड
चिमनाबाई स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न
देवास। आज के समय में, जब हमारा समाज कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, हमें अपने युवाओं पर गर्व होना चाहिए जो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें उनकी प्रतिभा और ऊर्जा को पहचानना और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उक्त विचार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एच. एल. खुशाल ने व्यक्त किये । विशेष अतिथि के रूप में जिला परियोजना समन्वयक राजेन्द्र सक्सेना ने अपने उदबोधन में कहा कि सफलता की यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए। हमें अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। विशेष अतिथि एक्ट ईव फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहन वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी उपलब्धियां न केवल आपके लिए गर्व का विषय हैं, बल्कि वे आपके परिवार, विद्यालय और समाज के लिए भी गर्व का विषय हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्था प्राचार्य रुचि व्यास ने छात्राओं को कहा कि जिस तरह उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में सफलता हासिल की है उसी तरह अब परीक्षा में भी इसी तरह की जीत हासिल करना है ।
इन्हें मिला पुरस्कार
छात्राओं ने वार्षिकोत्सव में अलग अलग राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में उस राज्य का प्रमुख फोक डांस प्रस्तुत किया था जिसमें हाईस्कूल स्तर पर समूह नृत्य में दसवीं सी को उड़ीसा राज्य के फोक डांस को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। हायर सेकेंडरी स्तर पर कक्षा 11वी बी को आसाम के लोकनृत्य पर प्रथम पुरस्कार मिला जिसे छात्राओं ने अपनी कक्षाध्यापक के साथ मंच पर आकर प्राप्त किया।जागृति जलोरे को स्टूडेंट ऑफ ईयर का अवार्ड मिला। एकल डांस में श्रद्धा रोकड़े प्रथम रही। एकल गीत में प्रियांशी पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लगभग दो घंटे चले इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता छात्राओं को पुरस्कार मिला। कार्यक्रम का संचालन नीलम पटेरिया ने किया । आभार संजय जोशी ने माना । इस अवसर पर राजू सातपुते, हितेंद्र यादव, वंदना जोशी, दीपाली मिरजकर, अनिल पंडित, भावना उपाध्याय, श्रमिता नामदेव सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा ।
टिप्पणियाँ