सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर प्रतिबंध,उपयोग किया तो होगी कार्रवाई
देवास। पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए 30 जून 2022 से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक प्रतिबंधित हो रही है। इसका उपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी। मिनिस्ट्री ऑफ इनवायरमेंट के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल पलुशन कंट्रोल बोर्ड ने नया सर्कुलर निकाला है। इसमें ऐसे सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को बैन कर दिया है, जिसकी यूटिलीटी कम हो और जो ज्यादा फैलाया जा रहा है। देवास शहर में भी सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अंतर्गत प्लास्टिक स्टीक, आइस्क्रीम स्टीक, कटलरी आयटम, प्लास्टिक कप, प्लेट, चम्मच आदि सभी पर अनिवार्य रूप से प्रतिबंध रहेगा। इनके निर्माण, सेलिंग, वितरण आदि पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी।अब देखना ये है कि इस प्रतिबंधित का कड़ाई से पालन करवाया जाता है या फिर अन्य नियमों की तरह ये भी एक कागजी नियम बनकर रह जायेगा।
Titles that do that embrace Thunderstruck, Mega Fortune and Wizard of Oz. For instance, if a slot game payout proportion is 슬롯 98.20%, the on line casino will on common pay out $98.20 for every $100 wagered. A computerized version of a traditional slot machine, video slots have a tendency to include specific theming parts, similar to themed symbols, nicely as|in addition to} bonus games and additional ways to win. To keep your money and personal information protected while playing online, do your research.
जवाब देंहटाएं