कांग्रेस का वचन पत्र जारी,जनता को राहत देने की घोषणा



भविष्य से ज्यादा वर्तमान की समस्याओं पर रखा फोकस

मीडिया जगत को भी दिया आश्वासन                               

देवास- नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा व निर्दलीय द्वारा अपना चुनावी घोषणा पत्र पिछले दिनों जारी किया जा चुका है। केवल कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी करने में काफी समय लगा दिया।इसके पीछे कांग्रेस का तर्क था कि हमारा घोषणा पत्र या वचन पत्र शहर के आमजन से लिए गए सुझावों से बना है। इसी के चलते कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र का रूप/नाम दिया।जो ये जीत के बाद निभाने का वादा कर रहे है। कांग्रेस ने बताया कि हमने अपने घोषणा पत्र के लिए शहर भर में दौरा/भृमण किया है । कई संस्थाओं,संगठनों से रायशुमारी की..कांग्रेस का कहना था कि हमारा घोषणा पत्र केवल और केवल आम जनता से जुड़ा है।

आज 30 जून को कांग्रेस ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर अपना वचन पत्र रूपी घोषणा पत्र मीडिया के समक्ष जारी किया। वचन पत्र में प्रमुख रूप से कहा गया कि पेकी के प्लाट का निराकरण संबंधित विभागों के अधिकारियों को बिठाकर किया जाएगा । वही कमल नाथ की सरकार ने देवास शहर में नजुल एनओसी को समाप्त किया था। लेकिन भाजपा के नेताओं ने इसे लागू नहीं होने दिया।नगर निगम में कांग्रेस की परिषद बनी तो बगैर नजुल एनओसी के नक्शा पास कर मकान बनाने की मंजूरी दी जाएगी । इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शहर को 4 जोन में बांटा जाएगा जिससे शहर की समस्या का निराकरण तत्काल किया जा सकेगा,सभी जोन में टोल फ्री नंबर होगा जिस पर शिकायत की जा सकेगी । वही हम गौ माताओं के लिए गौशाला का निर्माण करेंगे साथ ही युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रबुद्ध जनों से चर्चा कर स्टार्टअप योजना लागू करेंगे । इसी के साथ वर्तमान में जल कर के रूप में 170 रुपये  लिए जाते हैं उसे कम कर हम 120 रुपये करेंगे। कचरा शुल्क पूर्ण रूप से माफ होगा। शंकरगढ़ की पहाड़ी पर 108 फीट की भगवान महादेव की प्रतिमा स्थापित होगी, वही पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन भी बना कर दिया जाएगा।इसी के साथ वचन पत्र में हर वर्ग के लिए सुविधाएं देने की बात कही गई है। 

कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि कांग्रेस के हमारे जो पार्षद चुनाव लड़ रहे हैं कहीं पर भी कोई असंतोष नहीं है। सब मिलकर काम कर रहे हैं निश्चित रूप से इस बार परिषद कांग्रेस की बनेगी शहर का माहौल कांग्रेस के पक्ष में है ।पत्रकार वार्ता में उपस्थित महापौर प्रत्याशी श्रीमती विनोदनी रमेश व्यास ने कहा कि मुझे आप सबका सहयोग चाहिए मैं आपको विश्वास दिलाती हो कि आप के विश्वास पर खरा उतरुगी एवं शहर के विकास को नए आयाम दूंगी।वार्ता में कई सवालों से बचते नजर आए कांग्रेस नेता। वार्ता कई वरिष्ठ व युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें