पंचायत चुनाव के प्रथम चरण ने बढ़ाई भाजपा की बेचैनी, कांग्रेस बढ़त की ओर

 


भाजपा जिला अध्यक्ष व कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने रखी अपनी बात

देवास-नगरीय निकाय चुनाव में जुलाई में मतदान सम्पन्न होना है। वही दूसरी और जिला पंचायत के तीन चरणों में होने वाले चुनाव का प्रथम चरण 25 जून 2022 को संपन्न हो चुका है। देवास जिले की तीन विकासखण्‍ड बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव में 10 जिला पंचायत सदस्य, 73 जनपद पंचायत सदस्य, 275 सरपंच, 4380 पंच पदों के लिए मतदान सम्पन्न हुए। मतपत्र के माध्यम से मतदान हुआ।मतदान केंद्र पर मतदान के ठीक बाद मतगणना भी सम्पन्न हो चुकी है।लेकिन परिणामों की अधिकृत घोषणा 14 और 15 जुलाई को की जाएगी। सोशल मीडिया पर जीत का दावा करते हुए कांग्रेस से जुड़े नेताओ का कहना है कि 10 जिला पंचायत सदस्य में से 8 पर कांग्रेस समर्थकों ने विजयश्री हासिल की है,साथ ही साथ तीनों विकासखण्ड बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव पर भी कांग्रेस द्वारा जीत का दावा किया गया है।वायरल पोस्ट में कई दिग्गज समर्थकों की भी हारने की बात भी सामने आ रही है।हालांकि अधिकृत परिणामों की घोषणा होने में अभी काफी दिन शेष है। लेकिन इस शुरूआती दौर के परिणामों ने कांग्रेस में एक नई ऊर्जा प्रदान की है। बताया जा रहा है कि जिन सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज करी है उसमें से अधिकांश सीट भाजपा के प्रभाव वाली सीट थी,फिर भी भाजपा जीत दर्ज नहीं करा पाई है।वही दूसरी और इन परिणाम को अब नगर निगम चुनाव के जोड़ा जाने लगा है।कांग्रेस की बढ़त की चर्चा चारों और हो रही है।भाजपा ने अपनी रणनीति व टिकट वितरण पर मंथन शुरू कर दिया है।

इनका कहना है-

अभी पूर्ण परिणाम नहीं आए हैं। कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर समीक्षा करेंगे।हम आंकलन कर रहे हैं आगामी चरण के लिए मेहनत को और बढ़ाया जाएगा।

राजीव खंडेलवाल-भाजपा जिलाअध्यक्ष,देवास (म.प्र.)

-------------------------

हमारी रणनीति और कुशल नेतृत्व क्षमता का परिणाम है कि शुरुआती दौर में ही हमने बढ़त बनाई है।हमारे नेता सज्जनसिंह वर्मा ने कांग्रेस के समर्पित नेताओं को जो मौका दिया है ये उसी का परिणाम है अगले चरण मे भी हम बढ़त बनाकर रखेगें।

अशोक पटेल-जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष,देवास(म.प्र.)

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें