सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु व्याख्यान
कार्यशाला आयोजित कर दी जानकारी
सार्थक प्रयासों के लिए देवास पुलिस की गई प्रशंसा
देवास। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित मीटिंग हाल में 17 जून को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह की अध्यक्षता में, मनोज राय भापुसे पुलिस अधीक्षक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त थाना प्रभारीगण एवं यातायात में पदस्थ अधिकारी/ कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट सड़क सुरक्षा कमेटी के निर्देशो से अवगत कराते हुए सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु व्याख्यान पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान जिला देवास को सड़क दुर्घटनाओं में क्रमशः कमी लाऐ जाने के सार्थक प्रयासो की प्रशंसा की है। व्याख्यान के दौरान श्री राय ने बताया कि दुर्घटनाओं में कमी लाऐ जाने के लिए पुलिस के प्रयासों के साथ-साथ जिले के अन्य विभागो को भी आईरेड एप के माध्यम से समन्वय स्थापित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। पुलिस अधुनिकीकरण के पथ पर लगातार अग्रसर है। जिसके अन्तर्गत बॉडीवान कैमरा, स्पीट रडारगन, पीओएस चालानकर्ता मशीन, इन्टरसेप्टर वेन, आईरेड ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग कर पुलिस कार्यप्रणाली को पारदर्शी करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दुर्घटना ग्रस्त घायल को तत्काल गोल्डल अवर में स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराये, व्यवस्था को और सुदृढ बनाने हेतु बताया गया।
टिप्पणियाँ