प्रदेश स्तर से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नाम तय
सोशल मीडिया पर भड़के पार्टी के कार्यकर्ता
शहर कांग्रेस अध्यक्ष दे दी सफाई
देवास। नगरीय निकाय चुनाव 2022 में शहर कांग्रेस महापौर टिकट को लेकर अभी आवेदनों में ही उलझी हुई है, मंथन कर रही है।तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश स्तर पर प्रत्याशी की घोषणा की जा रही,नाम तय किया जा रहा है। जिसका समाचार पत्रों में प्रकाशन भी हो चुका है।ऐसी खबरों पर,घोषणाओं पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी खंडन कर रहे हैं सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है तो वहीं कांग्रेस की विभिन्न राजनीति इकाईयों द्वारा,नेताओ द्वारा जब ऐसे समाचारों की जानकारी लग रही है तो वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाहरी प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की राजनीति में एक नया विषय छिड़ गया है की महापौर का टिकट स्थानीय व्यक्ति को मिलेगा या बाहर के किसी व्यक्ति का प्रवेश होगा। शहर कांग्रेस अभी महापौर पद के उम्मीदवारों की ही नामों की घोषणा नहीं कर पाई है केवल आंकड़ों की बयानबाजी करती नजर आ रही है।
साथ ही कांग्रेस अपना एक वचन पत्र तैयार कर रही है और शहरभर में भृमण कर आम जनता व विभिन्न संगठनों से चर्चा कर रही है कि महापौर कैसा हो और शहर की मूल समस्या क्या है जिसे कांग्रेस का महापौर बनने के बाद हल किया जाए।लेकिन वर्तमान में कांग्रेस जब महापौर जैसे पद पर उलझती नजर आ रही है तो वह 45 वार्डो में जिताऊ उम्मीदवारों की घोषणा कैसे कर पाएगी।महापौर पद पर अंतिम मोहर जिले के अनुसार भेजे गए नाम पर लगेगी या प्रदेश नेतृत्व ही महापौर टिकट को अपने अनुसार फाईनल करेगा यह विषय अब समय बढ़ने के साथ-साथ बड़ा ही रोचक होते जा रहा है कि आखिर कांग्रेस में महापौर प्रत्याशी स्थानीय होगा या बाहरी।
टिप्पणियाँ