नाम वापसी के बाद स्पष्ट हुई स्थिति,महापौर से लेकर वार्डों के पार्षद प्रत्याशी तक पूरी सूची
देवास। 22 जून 2022 को दोपहर 3 बजे तक नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का अंतिम समय था। नाम वापसी के ठीक बाद महापौर पद से लेकर 45 वार्डों में कौन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है यह स्थिति साफ हो गई। निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित हो गए है। नाम वापसी के दिन निर्धारित समय से पहले राजनीति का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कई प्रत्याशियों ने अपना फॉर्म वापस लिया जिन्हें आगामी दिवसों में पार्टी द्वारा राजनीति लाभ मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर पार्टी की बात ना मानने पर अब कई लोगो(प्रत्याशियों)को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।इसी के साथ अब मतदाताओं के सामने भी प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गयी है।अब प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुँच कर वादों के पुल का निर्माण कर अपनी महत्वकांशाओ को पूरा करते दिखाई देंगे।
टिप्पणियाँ