देवास पुलिस का ऑपरेशन "प्रहार",तोड़ेगा अपराधियों की कमर

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. सिह


हाईवे डकैती गिरोह के विरूद्ध बड़ी और प्रभावी कार्यवाही

देवास। प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों में लगातार हाईवे पर होने वाली डकैती व लूट की संख्या बढ़ना पुलिस विभाग के सामने चुनोतियाँ खड़ी कर रहा था।इन पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही भी लगातार जारी थी और कही ना कही इन अनगिनत अपराधों के तार देवास जिले के कई डेरो से जुड़े थे।इन अपराधियों को पकड़ने के लिए अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा जिला पुलिस से संपर्क कर कई बार इनके ठिकानों/डेरो पर दबिश भी दी जा चुकी थी। लगातार बढ़ रही इनकी आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए देवास पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार से अपराधियों की धड़पकड़ की एक कारगर रणनीति बनाई गई।

प्रेसवार्ता आयोजित कर देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 31 मई 22 की मध्यरात्रि को ऑपरेशन "प्रहार" के तहत देवास जिले के सभी 12 डेरो पर लगभग 400 अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा 8 टीमें बनाकर एक साथ सभी डेरो पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान काफी समय से विभिन्न अपराधों में फरार एक दर्जन से अधिक फरारी बदमाशों को पकड़ा गया एवं लगभग 5 करोड रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद  किया गया। रात्रि दो बजे चलाए गए इस ऑपरेशन को खुद पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने लीड किया।2 एडिशनल एसपी, 8 DSP एवं 24 थाना प्रभारी मौजूद थे।पूरी रात सर्चिंग चलती रही।बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ लेस होकर पहुंचे थे सभी पुलिस कर्मी।

जप्त की गई सामग्री-

लगभग 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, लगभग एक दर्जन चार पहिया वाहन, 2 देशी कट्टे, ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, आईसर सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे मिले। लगभग एक दर्जन चोरी की गई मवेशी के साथ पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों एसी, फ्रिज,मोबाइल फोन,कपड़े, जूतों, दवाइयों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों कार्टून लगभग 5 करोड रूपये मश्रुका बरामद ।

वारदात का तरीका-

पकडे गये आरोपी मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश सहित आसपास के पड़ोसी राज्यों में हाईवे डकैती एवं लूट की वारदातों को देते थे। इनके विरूद्ध अनेको स्थाई और गिरफ्तारी वारंट लंबित है। देवास पुलिस किस प्रभावी कार्यवाही से अन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों के हौसले भी अब टूटते नजर आएंगे।

गिरफ्तार आरोपी के नाम-

शिवप्रकाश उर्फ शिवा पिता सजन निवासी धानीघाटी,गोलू पिता शिवप्रकाश निवासी धानीघाटी, विरेन्द्र झाला पिता प्रेमसिहं झाला  निवासी चिडावद, विक्की पिता रविन्द्र चौहान  निवासी चिडावद, प्रेमसिह पिता राजकुमार झाला  निवासी चिडावद,रविंद्र पिता सत्यनारायण झाला चिडावद,सोनु पिता हेमराज निवासी टोककला।

देखें वीडियो रिपोर्ट -


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें