निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रकांता राहुल परमार के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
निर्दलीय प्रत्याशी डटे हुए हैं चुनावी मैदान में
देवास। नगरीय निकाय चुनाव में जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे यह चुनाव रोचक होते जा रहे हैं जहां भाजपा व कांग्रेस अपने चुनावी प्रचार में लगी है दूसरी और वार्ड में कार्यालयों के उद्घाटन किए जा रहे हैं वहीं कई वार्डो से निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी परिणाम बदलने का दमखम रखते हुए अपनी चुनावी रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
वार्ड क्रं 14 के निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रकांता राहुल परमार के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस अवसर पर प्रत्याशी चन्द्रकांता राहुल परमार ने मां सरस्वती का पूजन कर क्षेत्र में अपना जनसंपर्क का कार्य शुरु किया। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर वार्ड 14 की महिला शक्तियों सहित युवा वर्ग, स्थानीय मतदातागण उपस्थित रहे। शुभारंभ के बाद से ही निर्दलीय प्रत्याशी के वार्ड के प्रति विचारधारा से प्रेरित मतदातागण देर शाम तक कार्यालय पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने पंहुचे। बता दें राहुल परमार समाजसेवा के लिए वार्ड के लिए प्रयासरत रहे हैं क्षेत्र के प्रति इनके बेहतर विजन की भी चर्चा हो रही है । कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, दीपक विश्वकर्मा, मोहनीश वर्मा, मयुर व्यास, अमित व्यास, आदर्श ठाकुर, राजेश माली, हर्ष वर्मा, रघुनंदन समाधिया, पप्पू चौहान भी उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के बहादुरसिंह परमार, गोवर्धन मालवीय, सोनू साधो, धीरज ठाकुर, लखनलाल मालवीय, अमृत मालवीय, दीपक सौराष्ट्रीय आदि वार्ड के लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ