आंचलिक पत्रकारिता का शेर बना सरपंच


सेंधव ने बहुमत के साथ जीत हासिल की

देवास। जिले की ग्रामीण पत्रकारिता में एक अलग पहचान रखने वाले वाले, ग्रामीण पत्रकारिता के शेर कहलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार नाथूसिंह सेंधव ने ग्राम पंचायत चुनाव में चापड़ा सरपंच पद पर बहुमत के साथ जीत हासिल की।सरपंच पद के लिए लगभग 10 से ऊपर उम्मीदवार मैदान में थे। सेंधव ने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए जीत का सेहरा अपने सिर बांधा।बता दें कि सेंधव पत्रकारिता के साथ भाजपा पार्टी में जिले में विभिन्न पदों पर दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। हालांकि चुनाव बड़े कशमकश भरे थे लेकिन अपनी शैली और व्यवहार के चलते सेंधव ने यह जीत हासिल की है। सेंधव की जीत के बाद चापड़ा में देर रात तक जश्न जारी था। सेंधव की जीत पर जिले के तमाम मीडियाकर्मियों में हर्ष व्याप्त है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें